अहलेबैत न्यूज़ एजेंसी अबनाः इराक़ी प्रधानमंत्री नूरी मालेकी ने वहाबी आतंकवादी गुट दाइश के कंट्रोल वाले इलाक़ों के लोगों से अपील की है कि वह आतंकवादियों से लड़ने के लिए सिक्योरिटी फ़ोर्सेज़ का साथ दें।
सोमरिया न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार नूरी मालेकी ने इराक़ी जनता को ईदे फित्र की मुबारकबाद देते हुये लोगों से अपील की है कि वह आतंकवादी गुट दाइश से मुकाबला करने के लिये एकजुट हो जायें। उन्होंने कहा कि जैसे जैसे फ़ौज आगे बढ़ रही है, आतंकवादी पीछे हटने पर मजबूर हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अब भी कुछ इराक़ी राजनीतिज्ञ आतंकवादी गुट दाइश और अलक़ायदा का समर्थन कर रहे हैं जो बहुत ही अफ़सोस की बात है इसलिए कि आज सभी के लिये उनकी असलियत पूरी तरह से स्पष्ट हो चुकी है।
                        31 जुलाई 2014 - 14:28
                    
                    
                            समाचार कोड: 627997
                        
                     
            इराक़ी प्रधानमंत्री नूरी मालेकी ने वहाबी आतंकवादी गुट दाइश के कंट्रोल वाले इलाक़ों के लोगों से अपील की है कि वह आतंकवादियों से लड़ने के लिए सिक्योरिटी फ़ोर्सेज़ का साथ दें।
 
             
                                         
                                         
                                        